रायपुर 30 अगस्त2020 । प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलते जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों भी अब तेजी से बढ़ रहे है।
इधर आज खबर आ रही हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी स्वयं सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि – मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।