पुलिस चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज की कार्यवाही ,अन्धे कत्ल की गुथी सुलझी
रामानुजगंज 27 अगस्त 2020 थाना रामानुजगंज पुलिस ने अपनी सूझबूझ व तत्परता से एक अँधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाई।
रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी दीपक कश्यप की रिपोर्ट पर चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज में मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव पंचनामा कायवाही में लिया गया शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. के लिए भेजा दिया था ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था परंतु प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए तात्काल घटना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया जिसपर टीम बनाकर मामले के जांच करने हेतू निर्देशित किया गया था ।
मामले मे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु .से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू( भा.पु से) महोदय द्वारा जल्द से जल्द मामले के निराकरण के लिए आदेश दिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री प्रशांत कतलम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री नितेश गौतम सर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक सुरेंद्र उइके के सहयोग पर पुलिस चौकी विजयनगर प्रभारी विनोद पासवान ने अपने टीम के साथ सूक्ष्मता से आगे की जांच प्रारंभ कर दी जांच दौरान कथन गवाहान निरीक्षण घटनास्थल पर हत्या की आशंका हुई इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी पुलिस की शंका को यकीन में बदल दिया जिसके बाद पवन कश्यप के ही पड़ोसी 22 वर्षीय जगदीश भूईया पिता तपेश्वर भुइयां निवासी विजय नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो प्रारंभ में उसने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया परंतु पुलिस द्वारा अपने हिकमा तमली से जब पूछताछ की गई तो उसने साथियों के साथ मिलकर पवन कश्यप की हत्या किए जाने की बात कबूल कर लिए जगदीश ने स्वीकार किया कि पवन कश्यप का गांव के ही एक विवाहित महिला से अवैध संबंध था बार-बार समझाने के बाद भी पवन नहीं मान रहा था इसलिए घटना दिनांक से 1 दिन पहले रात्रि लगभग 8:00 बजे जगदीश ने पवन को पुनः विवाहित महिला के साथ घर के पीछे देखा और हाथापाई भी हुई उसी समय पवन कश्यप का मोबाइल भी छीन कर तोड़ कर फेंक दिया एवं मृतक पवन कश्यप का अपना साडू दीपक कश्यप के साथ सास की पैतृक संपत्ति की बात को लेकर आए दिन झगड़ा विवाद होता रहता था जगदीश के साथ झगड़ा विवाद शांत कराने दीपक कश्यप अपने पत्नी अर्चना कश्यप के साथ वहां पहुंचने और विवाद को खत्म करवाया तथा सभी लोग अपने अपने घर गए और सो गए फिर उसी समय रात्रि करीब 11:00 बजे पवन आ साडू दीपक जगदीश के घर गए और बोले कि बहुत हुआ अब पवन को निपटा दो थाना पुलिस और कोर्ट में जो खर्च लगेगा मैं लगाकर बचा लूंगा उसके बाद जगदीश ने अपने साथी फेकन और राधा भुइयां को बुलाया फिर दीपक ने उन दोनों साथियों के सामने भी यह बात दोहराया और पवन कश्यप को मारने का प्लानिंग तैयार हो गया उसके बाद सब अपने-अपने घर जाकर सो गए दूसरे दिन अर्थात घटना दिनांक को सुबह लगभग 3:30 बजे जगदीश भूमिया पवन कश्यप के घर के पास रेकी करने लगा जब पवन कश्यप घर से निकला तो जगदीश तुरंत टेकन और राधा को जगाया और तीनों मिलकर पवन कश्यप को पकड़ा और गला दबाकर मार कर उसे घसीट कर राजकुमार गुप्ता के कुआं में डाल दिए की जांच पर से अपराध सबूत पाए जाने से धारा 302,201,34, भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान उप निरीक्षक विनोद पासवान हमरा स्टाफ के द्वारा अथक परिश्रम लगन पूर्वक मेहनत कर उक्त आरोपी गढ़ दीपक कश्यप अमृत भैया टेकन भुइयां राधा को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर सभी आरोपीगढ़ से पृथक पृथक पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक 25 8 2020 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 26 8 2020 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी विनोद पासवान सहायक उपनिरीक्षक रामदेव सिंह व स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त अन्धे कत्ल की गुथी सुलझाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु .से) महोदय ने बधाई दी है ।
Live Cricket
Live Share Market