विद्युत उपभोक्ताओं को मिल रहा ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का लाभ
बिलासपुर 27 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप को कोई भी उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर में जाकर निःषुल्क डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से घर बैठे बिजली संबंधी कार्यो का निपटारा बड़ी आसानी से कर सकता है।
मोर बिजली ऐप में निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये बिजली का बिल प्राप्त करने तथा उनके भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है। ऐप में बिजली सप्लाई संबंधित षिकायत दर्ज कराने के साथ ही मीटर रीडिंग भेजने के अलावा विगत छः माह के बिजली बिल भुगतान का विवरण भी उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने विद्युत खपत की पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) के संबंध में जानकारी ले सकता है। छ.ग. शासन द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट (बिजली बिल हाफ योजना) का विवरण भी एप में मौजूद है।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री कंवर ने सभी उपभोक्ताओं से ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि उन्हें पाॅवर कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकेे।
Live Cricket
Live Share Market