बलरामपुर 27 अगस्त2020।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर द्वारा थाना त्रिकुंडा में लिखित शिकायत दिया गया था कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़गोड़ी के ग्राम रोजगार सहायक राम लखन यादव ग्राम गढ़गोड़ी द्वारा रोजगार गारंटी में काम किए मजदूरों का फर्जी मास्टर रोल भरकर 1,64,968 = 00 रुपए का हरण कर लिया गया है।
उंक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु से) महोदय के द्वारा प्रकरण की जांचकर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देश दिया गया था ।
अति0 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज प्रशांत कटलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धृवेश जायसवाल सर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तृकंडा रजनीश सिह के द्वारा थाना त्रिकुंडा में दिनांक 17/08/2020 के आरोपी राम लखन यादव के विरुद्ध धारा 420,467,468,471, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी राम लखन यादव की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था जो आरोपी गिरफ्तारी के डर से सकुनत छोड़कर भाग गया जिगर गांव में छिप छिप कर रहा था मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम द्वारी थाना चलगली में आरोपी राम लखन को गिरफ्तार किया गया । आरोपी राम लखन यादव पिता श्री धनराज यादव जाति अहीर उम्र 30 वर्ष निवासी गढ़गोड़ी से घटना के संबंध मैं पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि डर से अपने दीदी के घर ग्राम द्वारी में डर से चुप कर रहा बताया जिसे दिनांक 26/08/2020 के 9:00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रामानुजगंज भेजा गया
प्रकरण के आरोपी की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रजनीश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुजूर, आरक्षक राजेंद्र टेकाम, राजेश कुमार पैकरा, सूरज देव मरावी, प्रमोद जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त कार्यवाही मे सम्म्लीत सभी अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु .से) महोदय ने बधाई दी है।