बिलासपुर 27 अगस्त 2020। आज शहर में बारिश खूब हुई लेकिन सिर्फ बारिश ही नही हुई । आज जिले में कोरोना भी खूब बरसा है। आज जिले से 72 नये कोरोना पोसेटिव मरीज मिले है। जिसमे सबसे अधिक बिलासपुर शहर से ही मिले।
बिलासपुर से 48 ,बिल्हा से 15,जांजगीर चाम्पा से 01,कोटा से 05,मस्तुरी से 03 इस तरह से आज 72 नये कोरोना पोसेटिव मरीज मिले है। इन सभी को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। वंही आज 12 मरीज ठीक होने के बाद संभागीय कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गए है।