चकरभाठा 24 अगस्त 2020। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रहँगी निवासी 12 वर्षीय गोपाल श्रीवास पिता इतवारी श्रीवास अपनी दादी के साथ रोज खड़खोडिया तालाब,रहँगी ,चकरभाठा में नहाने जाया करता था । आज सुबह नहाते समय वह अचानक तालाब के गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल को कभी कभी मिर्गी का दौर भी आया करता है। कंही इस वजह से तालाब में तो नही ढूब गया इसकी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। आज सुबह तालाब में दादी से उसका हल्का फुल्का झगड़ा होने पर वो दादी को छोड़ कर तालाब के दूसरे घाट में नहाने चला गया था। दादी भी नाराज होकर नहाने के बाद अकेले ही घर आ आई। बाद में जब बहुत देर तक गोपाल तालाब से घर नही पहुँचा तो उसकी खोज बिन की गई। जंहा तालाब के किनारे उसका कपड़ा अभी भी वैसी की वैसी रखा हुआ मिला । चकरभाठा थाना को सूचना दी गई। पुलिस व गोताखोरों के द्वारा बच्चे की खोजबीन लगातार जारी है। देर शाम तक गोपाल का कोई पता नही चल पाया था ।