छोटे भाई ने मानसिक रुप से कमजोर बड़े भाई को उतरा मौत के घाट

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बलरामपुर(राजपुर ) 24 अगस्त 2020। घटना थाना राजपुर की है जंहा मन्दबुद्धि बड़े भाई की छोटे नही ने हत्या कर दी।

रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थीया मानया बाई पति स्वर्गीय बिंदेश्वर भगत उम्र करीब 65 साल ग्राम राजपुर खूटन पारा थाना राजपुर जिला बलरामपुर का दिनांक 23/08/2020 को थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा लड़का राजेश कुमार मिंज का दिमागी हालत करीब 10 वर्ष पूर्व से ठीक नहीं था जिसका हाथ पैर में लोहे का बेड़ी लगाकर रख देते थे घर के आसपास घूमता फिरता रहता था जो मृत हालत मे घर के आंगन मे पड़ा है। मामले की गम्भीरता से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

 

 

जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा,रेंज सरगुजा श्रीमान रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू महोदय के द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने एवं प्रकरण के निकाल हेतू निर्देशित किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर श्री फर्दींंनन्द कूजूर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पहुच मामले की विवेचना प्रारंभ किया। जांच के दौरान प्रार्थी गवाह का कथन, निरीक्षण शव , निरीक्षण घटनास्थल प्राप्त पीएम रिपोर्ट से धारा 302 का अपराध पंजीबध किया विवेचना के दौरान पता चला कि दिनांक 22/08/ 2020 के 8:00 बजे रात्री राजेश कुमार का दिमागी हालत ठीक नहीं रहने से लोहे का सीकर से बेड़ी बाए हाथ में लगाकर खिड़की के चौखट में लपेटकर बांध दिए थे। जो उसका छोटा भाई संतोष कुमार टीवी देख रहा था उसी समय बडा लड़का अपने आप को गाली गुप्तार एवं हल्ला कर रहा था जो छोटा भाई मना किया जो नहीं माना तब छोटा भाई मारपीट करने लगा तब प्रार्थीया भी बीच-बचाव करने लगी तो छोटा लड़का प्रार्थीया को भी मारने के लिए हो रहा था डर से अनिल के घर सरना पारा भाग गई दिनांक 23/08 /2020 को करीब 7:00 बजे सुबह प्रार्थीया घर आई तो देखी की आँगन मे बड़ा लड़का का मृत शरीर पड़ा है तब छोटे लड़के से पूछताछ कि तुम्हारा बड़ा भाई कैसे मर गया तब छोटा लड़का अपने मां को घटना को बताया कि दिनांक 22/08/2020 को रात 8:00 बजे मारपीट किया एवं घर में रखे लायलोन की रस्सी को निकाल कर बड़े भाई के गले में लपेट कर एक छोर को दाहिना पैर में दबा दिया एवं दूसरे छोर को दोनों हाथ से जोर से खींच दिया तब मृतक की मृत्यु हो गया । अपने मेमोरेंडम कथन में उक्त बात भी आरोपि छोटा भाई सन्तोष मिन्ज बताया है दिनांक 23/08 /2020 को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कर दिनांक 24/08/ 2020 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस के उक्त कार्यवाही में शामिल मुख्य रूप से निरीक्षक फरदीनंद कुजुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन यादव उमाशंकर त्रिपाठी आरक्षक पंकज पोर्ते परमेश्वर दुबे प्रेमसाय कुजूर जनकधारी सेन लखेश्वर पैकरा महिला आरक्षक अनुपमा कपूर का योगदान रहा
उक्त कार्यवाही के त्वरित निराकरण करने एवं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ,रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय ने टीम को बधाई दी है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close