बलौदाबाजार – एक तरफ सरकार ज़ीरो पॉवर कट और बिजली बिल हाफ का डंका पिट रही और वही दूसरी ओर लाइट बंद की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा, जी हां, हम बात कर रहे बिलाई गढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत भटगाव की जहां लाइट कभी भी कट जाती है कब आयेगी और कब जायेगी कोई पता नहीं, बार बार लाइट न होने से सभी नगरवासी परेशानी में है, और विद्युत विभाग के रवैये से विभाग के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है, वही रविवार की बात करें तो बिजली आपूर्ति सुबह 4 बजे से ठप्प थी जो की 10 बजे आई, इस 6 घंटे की समस्या ने विद्युत विभाग की पोल खोल दी, फिर भी बार बार बंद हो रही थी, चूंकि यह छुट्टी का दिन भी था।अचानक सुबह का समय बिजली काटे जाने से नगर में पानी की भी समस्या देखने को मिली, क्योंकि बहुत परिवार घरेलू पंप पर निर्भर है, और यह समस्या सिर्फ नगर में नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी बहुत दिन से चली आ रही है, और पता नही कब तक चलेगी. और जिस प्रकार से दिख रही फिलहाल समस्या का समाधान नज़र नही दिख रही है, और बिजली ऑफिस जाने पर अधिकारी दूसरे जगह से समस्या है कहा जाता है और यदि समस्या है तो सुधारने में इतना समय क्यो लग रहा है।अब यह देखना है कि खबर लगने के बाद अधिकारी कर्मचारी कितना एक्शन मे आते हैं. और यह भी देखना होगा जन प्रतिनिधि किस प्रकार से जनता की समस्या पर खरे उतरते हैं।