बिलासपुर 19 अगस्त 2020।विधायक शैलेश पाण्डेय 15 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी के साथ विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुए थे । उनके साथ शहर के महापौर रामशरण यादव भी शामिल थे । और कई कार्यक्रमो में वो यादव जी के साथ रहे।,17 अगस्त को महापौर रामशरण यादव कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके कारण विधायक पाण्डेय को होम आइसोलेट होना पड़ा।उसके बाद विधायक पाण्डेय ने 17 तारीख को रात में ही कोरोना का एंटीजेन टेस्ट करवा लिया था। जो कि निगेटिव आई थी और फिर उसके बाद 18 अगस्त को विधायक पाण्डेय ने अपना कोरोना का उच्च मापदंड वाला RT-PCR टेस्ट भी करवाया।जिसकी रिपोर्ट आज शाम 19 अगस्त को आई है ।उसमें बिलासपुर विधायक पाण्डेय निगेटिव पाए गए है।