रायगढ 19 अगस्त 2020।कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये जिला पुलिस द्वारा जिला प्रशासन से जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिये आज भी नगर निगम, नगर पंचायत व विकासखंडों में समझाइश और सख्ती के माध्यम से आमजन में जागरूकता लायी गई ।
इसी कड़ी में आज थाना सारंगढ़ क्षेत्र में 26, छाल में 22, चक्रधरनगर में 21, धरमजयगढ़ व सरिया में 20-20, खरसिया में 15, पुसौर में 11, डोंगरीपाली में 8 एवं कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में 02 व्यक्तियों पर बिना मास्क/फेस कवर के घूमते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई है । रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में यातायात पुलिस सहित सभी थाना-चौकियों की कार्यवाही अभी भी जारी है । शाम तक *135 व्यक्तियों से 13,500 रूपये* के चालान काटे जा चुके हैं ।
दुपहिया/चार पहिया में घूमने वालों पर भी चालानी कार्यवाही की जा रही है । दो दिनों में हुई कार्यवाही के बाद आज शाम के समय बेवजह घूमने वालों की संख्या में कुछ कमी आयी है । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाकर, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत में ही घरों से निकलना उचित होगा तभी इस वायरस से बचा जा सकता है।