वाराणसी 14 अगस्त 2020। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष अनूठा नज़ारा देखने को मिलेगा। संभागायुक्त दीपक अग्रवाल की जगह कोरोना वॉरियर्स स्टॉफ नर्स अनुराधा रॉय झंडा फहराएंगी। वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत अनुराधा को उनके घर से सरकारी गाड़ी में कमिश्नरी लाया जायेगा।
दीपक अग्रवाल कमिश्नर वाराणसी
कोरोना महामारी से मरीजो की देख रेख की जवाबदारी नर्सिंग स्टाफ के कंधों पर ही है। शुरुआत से लेकर अब तक यह तबका अपनी कर्मष्ठता और सेवाभाव में पूरी तल्लीनता के साथ डटा हुआ है।इनके समर्पण और सेवाभाव को सम्मान देने के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय की संविदा पर तैनात स्टाफ नर्स अनुराधा राय को कमिशनरी में झंडा फहराने के लिए बतौर मुख्यतिथि चुना गया है।
अनुराधा ड्यूटी के बाद भी अस्पताल में रुककर मरीजों के इलाज में अपना योगदान देती है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी शुक्ला ने बताया कि अनुराधा ने अपने काम से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा दी है। ऐसे मुश्किल समय में जब लोग कोरोना मरीजों के पास जाने में सहम रहे हैं तो इन्होंने मरीजों का विशेष ख्याल रखा। ड्यूटी के दौरान समय बंधन में नहीं रही है और मरीजों की सेवा को जज्बे के साथ कर रही हैं। उनके काम से प्रभावित होकर मंडलायुक्त ने 15 अगस्त के लिए उन्हें मुख्य अतिथि बनाया है।
15 अगस्त की सुबह अनुराधा राय को पांडेयपुर स्थित उनके आवास से वीआईपी प्रोटोकॉल के अनुसार से कमिशनरी तक प्लीट के साथ लाया जाएगा। इस मौके पर अन्य नर्सिंग स्टॉफ को भी सम्मानित की जाएगी।