गैर कांग्रेसी सबसे अधिक दिनों तक प्रधानमंत्री रहने का इतिहास रचे नरेंद्र मोदी
न्यूज़ डेस्क-गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का कार्यकाल कल नया इतिहास बनाएगी जब वे लालकिला में झंडा फहराएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कहा, “आज, पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी के समस्त कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी. आज प्रधानमंत्री मोदी उस अवधि से भी आगे निकल गए हैं.”
देश की सबसे ज्यादा समय तक सेवा करने के तीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह हैं। ये तीनों ही कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल से अधिक समय पूरा कर चुके हैं और भारतीय राजनीति में शीर्ष स्तर के नेता बने हुए हैं। वह ज्यादातर सोशल मीडिया और कार्यक्रमों में अपने भाषण के माध्यम से अपने समर्थकों तक पहुंच रखते हैं.
मोदी की अगुवाई में साल 2014 में बीजेपी ने विरोधी पार्टियों को धराशायी करते हुए सत्ता हासिल की। साथ ही पिछले तीन दशकों में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी। दिल्ली आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली।
Live Cricket
Live Share Market