गुरुवार को कोरोना सिम्स,अपॉलो,जिला अस्पताल सहित,आरटीओ दफ्तर में दस्तक दी,कुल 25 नये मरीज मिले
बिलासपुर 14 अगस्त 2020। कोरोना के चपेट में आया आज आरटीओ दफ्तर जंहा 35 वर्षीय कुदुदंड निवासी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मिला है। वंही सिम्स में कार्यरत 2 स्टॉफ नर्से भी करोनो पोसिटिव पाई गई है। जिसमे एक रेल्वे कालोनी निवासी 38 वर्षीय है तो दुसरी चुचुहियापारा निवासी 39 वर्षीय नर्स है।वही जिला कोविड हॉस्पिटल की 36 वर्षीय नर्स भी पोसिटिव मिली है। इन सभी की कोरोना वार्ड में डयूटी लगी हुई थी। इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल में कार्यरत 29 वर्षीय कर्मचारी दीपका,कोरबा निवासी भी कोरोना पाया गया है। तालापारा क्षेत्र के 17 वर्षीय युवक चाक़ू बाजी में पकड़ा गया था कोरोना संक्रमित मिला है। सरकंडा जैन मंदिर के पास का 37 वर्षीय और प्रियदर्शनी नगर निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। सरकंडा चांटीडीह से 6, मगरपारा से 5 , तालापारा से 1,कतियापारा से 1 कोरोना मरीज पाए गए है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोटा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर से 78 वर्षीय बुजुर्ग अपने पुत्र के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है। जो कि महामाया मंदिर का कर्मचारी था।इसके अलावा मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धनिया के 20 वर्षीय युवक, मचखण्डा के 40 वर्षीय सहित टिकारी के 43 साल का ग्रामीण भी संक्रमित मिले है। वहीं बिल्हा क्षेत्र के लगरा से 14 साल की एक किशोरी संक्रमित मिली है। गुरुवार को आये इन सभी मरीजों में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं है। कल कुल 12 मरीज मिले थे लेकिन देर रात 13 और मरीज मिल गए। जिसे मिलाकर कुल 25 पोसिटिव मरीज हो गए ।
Live Cricket
Live Share Market