बिलासपुर 11 अगस्त 2020। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ट्रैफिक टीआई ए के खलखो के मार्गदर्शन पर आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।
पुराना बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालको की कागजात की सघन जांच की गई । बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे वाहन चालको को पकड़ा कर उनका चालान काटा गया । आज दोपहर 1 बजे तक ऐसे 13 लोगो का पुलिस ने चलान काट कर कार्यवाही की। शहर में बढ़ते अपराध व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर ऐसी कार्यवाहीं की जाती है। ताकि लोग सतर्क रहें ।