अवैध इमारती लकड़ी रखने वाले आरोपी गिरफ्तार.
मुगेली 11 अगस्त 2020। 08 अगस्त को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली एवं स्टाफ के द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम चोरहा बुंदेली के भोला सिंह ठाकुर अपने घर के कोठा में 06 नग सागौन लकड़ी रखा है की सूचना तस्दीक पर भोला सिंह ठाकुर निवासी चोरहा बुंदेली के घर कोठा से 06 नग वनोपज सागौन लकड़ी कीमत, करीब 5000 रूपये का मिला जिसे जप्ती कर इस्तगासा क्रमांक 02/20 धारा 41(1-4) जा. फौ. 379 भादवि एवं वन अधिनियम की धारा 26 के तहत आरोपी भोला सिंह ठाकुर पिता रामू सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष साकिन चोरहा बुंदेली का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 08/07/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
Live Cricket
Live Share Market