बिलासपुर 11 अगस्त 2020।कोरोना संक्रमण की इस विषम परिस्थिति के रोकथाम के लिए हुए लॉक डाउन से हर किसी का रोजगार प्रभावित हुआ है।जिनमे पत्रकार भी शामिल है। आज पत्रकारों को भी अपने परिवार चलाने के लिए जदोजहद करनी पड़ रही है ।इस विषम परिस्थिति में निजी स्कूलो द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर मोटी फीस की वसूली की जा रही है। फीस के लिए पेरेंट्स पर दबाव बनाये जा रहा हैं। जो इस विषम परिस्थिति में बिलकुल भी अनुचित है। ऐसी विषम हालात में पत्रकारों के लिए भी अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा कर पाना सम्भव नहीं हों पा रहा है।
बिलासपुर प्रेस क्लब ने आज इस विषय को लेकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपी है और मांग की है कि इस लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों के बच्चों की स्कूल फीस माफ किया जाय। बिलासपुर प्रेस क्लब के द्वारा स्कूल शिक्षा सचिव, कलेक्टर और संयुक्त संचालक व डीईओ को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है ।