
झिलमिली पंचायत के ग्राम वासियों ने सरपंच सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, 15 वे वित्त की राशि को गवन करने का लगा रहे हैं आरोप
पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत झिलमिली सरपंच सचिव के खिलाफ मूलभूत की राशि तथा 15 वे वित्त की राशि को गवन किए जाने पर गांव के ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं जिसमें उन्होंने पामगढ़ जनपद सीईओ को शिकायत किया है।
उनका कहना है कि केवल कागजों में भवन का निर्माण और सीसी रोड का निर्माण हुआ है लेकिन धरातल पर देखोगे तो कार्य स्थिति कुछ और ही बयां करती है आखिरकार इतनी अनियमितता किनके सांठ गांठ पर किया जा रहा है। यह छोटा आबादी वाला गांव विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया ना जाने यहां कभी कोई काम होगा भी या नहीं।
ग्रामीण यह आरोप लगाते हैं कि हमारे यहां विकास कार्य को ढूंढना पढ़ेगा तो दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा तब कहीं पता चलेगा कि विकास हुआ है।
बताया जा रहा है कि पामगढ़ के अंतिम छोर पर बसा गांव झिलमिली लगभग 2000 की आबादी वाला छोटा सा गांव है. सरपंच कमल रात्रे तथा सचिव के द्वारा 15 वे वित्त की राशि तथा मूलभूत की राशि को मनमाने ढंग से निकालकर खर्च किया जा रहा है इस राशि का किन कार्यों में और कहां उपयोग हुआ है इसकी जानकारी देने में सरपंच झिलमिली तथा सचिव असमर्थ दिखाई दे रहे हैं ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि सामुदायिक भवन के लिए 160000 की राशि मूलभूत से निकाली गई थी और उसे आधा अधूरा बनाकर राशि को गबन किया गया है। सामुदायिक भवन का अब तक अधूरा ही बन पाया है और पैसा पूरा निकल गया ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि ग्राम पंचायत की बैठक नियमित रूप से नहीं की जाती है और ग्राम पंचायत के रजिस्टर में विभिन्न कार्यों के नाम पर राशि का आहरण मनमाने ढंग से किया जा रहा है और अपने कुछ ख़ास पंचों से घर घर जाकर दस्तखत लिया जा रहा है गांव के पंच तथा ग्राम वासियों ने एसडीएम से यह मांग की है कि इसका जांच कराई जाए और दोषियों खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।