राजधानी बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर एक की मौके पर हुई मौत , दूसरा घायल हॉस्पिटल में भर्ती

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रतनपुर 10 अगस्त 2020। इलाहाबाद से आ रही राजधानी बस ने दो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी है । टक्कर इतनी जोरो की थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वंही दूसरा घायल है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

राजधानी बस क्र UP 72 AT 7356 इलाहाबाद की ओर जा रही थी जिसने रतनपुर नया बस स्टैंड के पास में स्कूटी क्र CG 12 BB 5357 पर सवार दो व्यक्तियों को एक्सीडेंट कर दिया ।जिसमें एक व्यक्ति अजय केरकेट्टा पिता शत्रुघ्न उम्र 24 वर्ष सा पसान थाना पसान की मौके पर मृत्यु हो गई है। अन्य व्यक्ति किरण यादव ग्राम पेंडरवा का रहने वाला घायल बताया जा रहा है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close