कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की विधायकों की नई बैठक व्यवस्था
रायपुर 10 अगस्त 2020। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा की बैठक व्यवस्था में बदलाव किया है ताकि सोशल डिस्टेंसिनग का पालन हो व विधायक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। इसके लिए विधानसभा में विधायकों की बैठक व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया। यह बदलाव ऐतिहासिक कहा जा सकता है क्योंकि ऐसा विधानसभा के बैठक व्यवस्था में बदलाव आज तक कंही नही देखा गया है। कोरोना की महामारी से राज्य के सभी विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे विधानसभा सदन के सभी सदस्यों के लिए बैठने की सुरक्षित व्यवस्था कर रहे है, जिससे सभी विधायक सुरक्षित रह सके ।
आज विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आगामी सत्र की तैयारी के लिए पूरे सदन के कार्यों का निरीक्षण किया। विधानसभा के अंदर विधायकों की बैठक व्यवस्था में सदन की सभी सीटों के बीच सुरक्षित पार्टीशन करवाया है। व अन्य सारी व्यवस्थाओं की निरीक्षण किया ताकि विधायक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सके।
विधानसभा अध्यक्ष महंत जी द्वारा कोरोना संक्रमण से विधायकों की सुरक्षा को लेकर की गई इस पहल की बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने अत्यंत सराहना व्यक्त करते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
Live Cricket
Live Share Market