SBI कैशवेन लूटपाट मामले में अपने दायित्तवों का बखूबी निवर्हन करने वाले कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी एवं डीएसबी आरक्षक भुनेश्वर पटेल चुने गये कॉप ऑफ द मंथ

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़10 अगस्त2020। एसबीआई एटीएम कैश वैन लूटपाट मामले में रायगढ़ पुलिस को घटना के 10 घंटे बाद ही सफलता हासिल हुई और पूरे घटना में शामिल 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की पूरी मशरूका व हथियारों को आरोपियों से जप्त किया । पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ पुलिस की सफलता के लिए रेंज आईजी श्री दिपांशु काबरा, एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह सहित कोर ग्रुप के सदस्य रहे 33 अधिकारी व जवानों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किये ।

रायगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह अपनी कॉप आफ द मंथ पुरस्कारों की श्रृंख्ला में समायोजित किये हैं । उनके द्वारा *थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक युवराज तिवारी* के थाना प्रभारी के रूप में सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं मातहत कर्मचारियों से बेहतर तरीके से तालमेल रखने तथा आसूचना संकलनकर्ता *डीएसबी के आरक्षक भुवनेश्वर पटेल* की भूमिका को कॉप ऑफ द मंथ में स्थान के लिये चुना गया है ।

 

कॉप आफ द मंथ को नगद पुरस्कार राशि प्राप्त होती है साथ ही इनकी तस्वीरें अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये सभी थाना/चौकी में चस्पा किया जाता है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close