SBI कैशवेन लूटपाट मामले में अपने दायित्तवों का बखूबी निवर्हन करने वाले कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी एवं डीएसबी आरक्षक भुनेश्वर पटेल चुने गये कॉप ऑफ द मंथ
रायगढ़10 अगस्त2020। एसबीआई एटीएम कैश वैन लूटपाट मामले में रायगढ़ पुलिस को घटना के 10 घंटे बाद ही सफलता हासिल हुई और पूरे घटना में शामिल 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की पूरी मशरूका व हथियारों को आरोपियों से जप्त किया । पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा रायगढ़ पुलिस की सफलता के लिए रेंज आईजी श्री दिपांशु काबरा, एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह सहित कोर ग्रुप के सदस्य रहे 33 अधिकारी व जवानों को इंद्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किये ।
रायगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह अपनी कॉप आफ द मंथ पुरस्कारों की श्रृंख्ला में समायोजित किये हैं । उनके द्वारा *थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक युवराज तिवारी* के थाना प्रभारी के रूप में सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं मातहत कर्मचारियों से बेहतर तरीके से तालमेल रखने तथा आसूचना संकलनकर्ता *डीएसबी के आरक्षक भुवनेश्वर पटेल* की भूमिका को कॉप ऑफ द मंथ में स्थान के लिये चुना गया है ।
कॉप आफ द मंथ को नगद पुरस्कार राशि प्राप्त होती है साथ ही इनकी तस्वीरें अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिये सभी थाना/चौकी में चस्पा किया जाता है ।