रायगढ़ 02जुलाई 2020। रायगढ़ पुलिस की मुहिम ,”एक रक्षा सूत्र मास्क का” के इस महा जन अभियान को न सिर्फ सभी जाति, धर्म,सम्प्रदायो का समर्थन मिल रहा है बल्कि इस जन आंदोलन को विदेशों में रह रहे भारत के लोगो ने भी अपना भरपूर समर्थ दिया है।
कनाडा में रहने वाली सुप्रीत जो कि कनाडा में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। जिन्हें जब इस अभियान का पता चला तो उन्होंने ने भी इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल मे बहनों की सुरक्षा के लिए भाइयों द्वारा मास्क से अच्छा गिफ्ट बहन के लिए कुछ हो नही सकता। इस अभियान के लिए रायगढ एसपी संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद देते है।
सुप्रीत, कनाडा
इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे एक छात्र जो कि भारत से है। जब उन्हें भी इस अभियान का पता चला तो वो भी रायगढ़ पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि जब देश मे कोरोना फैला हुआ है । मास्क ही हमारी बेहतर सुरक्षा कर सकती है। इस पहल के लिए रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद ।
स्टूडेंट, इंग्लैंड
इसी तरह यूके में रहने वाले मनजोत ने भी रायगढ़ पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस समय हम सभी कोरोना संकट से गुजर रहे है।ऐसे समय मे एसपी संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम की ऐसी पहल बहुत ही सराहनी है। जिसके लिए हम उनको धन्यवाद करते है । ऐसी पहल हर देश मे होनी चाहिए।