बिलासपुर 02 जुलाई 2020। इस करोना लॉक डाउन के दौरान रोटरी क्वींस बिलासपुर के तत्वाधान मेँ ऑन लाइन प्लेटफार्म पर तंबोला व विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से दिनांक 30 जुलाई को तम्बोला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 200 लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे सभी प्रतियोगीयों ने सहायता राशि भी प्रदान की । जिसका इस्तेमाल आने वाले समय मेँ जन सेवा के कार्यो के लिये किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार स्वरुप राशि भी प्रदान की गयी।
इसके साथ ही राखी बनाओ प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा गया । जिसने 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। जिसका मुख्य उद्देश्य राखी के साथ सुरक्षा थी । इसमें बच्चों द्वारा बनाई गयी रखीयों को रक्षाबंधन के अवसर पर रोटरी क्लब क्वींस द्वारा कोरोना वॉरियर्स को बांधकर उनकी सुरक्षित रहने की कामना की जायेगी।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन करने में रोटरी क्वींस की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह एवं एकता विरमानी, रेखा अग्रवाल, चंदन चोपड़ा का विशेष योगदान रहा।