बिलासपुर 02 जुलाई 2020।भारत स्काउट एवं गाइड बिलासपुर व इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस के उपलक्ष्य में आज वृक्षारोपण कर पेड़ पौधौ की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पौधौ को राखी बांधी गई।
विश्व स्काउट स्कार्फ़ दिवस के अवसर पर आसमा सिटी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वृक्षारोपण के इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने हमेशा देश की प्रगति व उन्नति के लिए अपनी सेवा प्रदान किया है। इस कोरोना संकट काल में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है । उनके इस देश भक्ति के जज्बे को मैं सलाम करता हूँ। आज इन्होंने प्रकृति को बचाने का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण कर पेड़ो को राखी पहनाया गया है । जो अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेई ,पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव , संयुक्त संचालक जी एल चौहान ,राज्य संगठन आयुक्त सी.एल चंद्राकर,श्रीमती ज्योत्सना चन्द्राकर, भूपेंद्र शर्मा (एएसओसी ,स्काउट), विजय यादव (डीओसी, स्काउट),कुशल कौशिक, भूपेंद्र धर दीवान, बीना यादव (डीओसी गाइड ), माधुरी यादव, पुष्प शर्मा एवं रोवर रेंजर,स्काउट एवं गाइड के सदस्य व छात्र छात्राये उपस्तिथ थे।