बलौदाबाजार – शानिवार सुबह 8:30 में सरसीवा क्षेत्र के टाटा बिलासपुर में जबरजस्त हादसा हुआ जिसमें एक महिला का पैर टूट गया है चेहरे पर भी गंभीर चोंटे भी आई है और उनकी बहु के पैर में अंदरूनी सूजन आया है और चेहरे में भी चोट आई साथ ही जो बाइक चला रहा था उसे भी सामान्य चोट लगी है।मिली जानकारी अनुसार वे तीनों हॉस्पिटल जा रहे थे। स्थिति को देखते हुए धनेश्वर ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया। आपको बता दें कि धनेश्वर साहू ने अपने समिति जन जागरण मिशन के माध्यम से कई अनुकरणीय कार्य किया है उन्होंने अपनी शरीर को मृत्यु होने के बाद नियमानुसार दान में देने का निर्णय भी ले चुके हैं,पौधारोपण,मृत्यु भोज पर प्रतिबंध सहित अपने समिति की सहायता से सरसींवा क्षेत्र के लोगो को यथा संभव रक्त दान करने के लिए भी ग्रुप बनाया है।