बिलासपुर 30 जुलाई 2020। अवैध हथियारों के साथ 06 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पुलिस ने इनके पास से 6 नग देसी कट्टा, और 3 नग जिंदा कारतूस जब्त किये है।
पुलिस ने बिलासागुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओमप्रकाश शर्मा,सीएसपी कोतवाली निमेष बरैया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विशेष टीम द्वारा रोजाना विभिन्न जगहों पर सरप्राइज चेकिंग की जाती है। इसी तारतम्य में थाना क्षेत्रान्तर्गत शनिचरी बाजार के रपटा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मुख्य आरोपी शैलेश कोहली को पकड़ा गया। जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया और पूछताछ में उसने अपने अन्य 5 साथियों का नाम बताय। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए सभी आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश कन्नौज के रहने वाले है।
खुलासे के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कन्नौज से देसी कट्टा लाकर शहर में खपाने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। जिन्हें सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान व उनकी टीम की सक्रियता से पकड़ा गया है। कोतवाली पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरणो की जानकारी के लिए यूपी पुलिस से भी संपर्क कर रही है। जानकारी मिली हैं कि आरोपी सभी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मिडिया को जानकारी देते बताया कि आरोपियों के पास से पांच देशी कट्टे व तीन नग कारतूस जप्त किया गया है। पकड़े गये छह आरोपीयो में से पांच उत्तरप्रदेश और एक बिलासपुर का रहने वाला है। मामले का मुख्य आरोपी उत्तरप्रदेश के कन्नौज शहर का रहने वाला है। मुख्य आरोपी शैलेष कोहली लॉकडाउन के दौरान इन हथियारों को बेचने के लिए यँहा लाया था। जिसे नौ से दस हजार में बेचा करता था।
पकड़े गए आरोपीयो के नाम
1 /- शैलेष कोहली पिता प्रभुदयाल कोहली उम्र 18 वर्ष
2/- राहुल कुमार पिता कमलेश कुमार उम्र 19 वर्ष
3/-सुनील कुमार पिता तेज सिंह उम्र 18 वर्ष
4/-सुजीत कुमार पिता स्व.श्याम नारायण शुक्ला उम्र 34 वर्ष
5/-लवकुश तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 27 वर्ष
वही एक अन्य मामले में पुलिस ने कतियापारा निवासी शनि चौधरी पिता अशोक चौधरी से भी एक देशी कट्टा बरामद किया है।
शनि का भाई है मर्डर का आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में कतियापारा निवासी शनि चौधरी भी शामिल है। सूत्र बताते है कि शनि के पिता अशोक चौधरी राशन दुकान चलाते है।वही इसका सगा भाई मर्डर कांड का आरोपी है।जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।