रतनपुर 30 जुलाई 2020। रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा निवासी विनोद जायसवाल द्वारा विगत दिनों रतनपुर थाना में चोरी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । जिसमे बताया गया था कि 26-27 जुलाई की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उनके गोदाम में रखे 7 कट्टी महुआ चोरी कर ले गया है। जिस पर रतनपुर थाना ने अपराध कायम कर विवेचना शुरू की।
इसी दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बेलतरा के बलराम सूर्यवंशी, चंद्रहास सूर्यवंशी,सनी सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी इन सभी ने अपने घरों में इस महुआ को छुपा कर रखे हैं। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने इन लोगो के घरों में रेड किया । जंहा से 7 कट्टी महुआ आरोपियों के घरों से बरामद हुआ। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर एवं प्र.आर अजय चौरसिया, आर. रामलाल सोनवानी, राहुल जगत, छत्रपति दीक्षित, नीलकमल राजपूत का विशेष योगदान रहा है।