रतनपुर 30 जुलाई 2020। रतनपुर पुलिस ने बिलासपुर निवासी व्यक्ति के भैसाझार डेम के पास खड़े ट्रेक्टर से बैटरी चोरी कर ले जाने वाले चोरों को पकडा व उनके पास से चोरी की गई ट्रैक्टर की बैटरीयां बरामद की।
विगत दिनों बिलासपुर निवासी फारुख खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 जुलाई को अरपा भैसाझार डेम के पास खड़े उनके दो ट्रेक्टरों से किसी अज्ञात चोरों ने बैटरीयाँ चुरा कर ले गया है।जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इसी दौरान 29 जुलाई को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भैसाझार के गुलशन कुमार राज उम्र 28 वर्ष, नाबालिक , व सुदर्शन पोर्ते 25 वर्ष ने इन बैटरी को चोरी कर घर मे छुपा कर रखे हुए है। जिस पर रतनपुर पुलिस ने इनके घरों में रेड किया। जंहा से चोरी की गई बैटरीयाँ बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया व विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर एवं प्र.आर अजय चौरसिया, आर. रामलाल सोनवानी, राहुल जगत, छत्रपति दीक्षित, नीलकमल राजपूत का विशेष योगदान रहा है।