शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले विधायक शैलेष पांडेय, अचानक टकराये राजस्व मंत्री से ।
बिलासपुर 23 जुलाई 2020। राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर द्वारा पुनः लॉक डाउन घोषित हुआ है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉक डाउन की गई है । इस लॉक डाउन में आवश्यक सेवाओ की दुकानो को खुली रखने की छूट दी गई है। साथ ही किराना, दूध ,फल सब्जियों की दुकानों को सुबह 6 से 12 बजे तक खुली रखने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है।आज लॉक डाउन का पहला दिन था । पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए पूर्व से ही तैयारी कर ली गई थी। आज शहर के सभी चौक चौराहो में पुलिस तैनाती रही । जो आम नागरिकों को लॉक डाउन का पालन करने का सख्त निर्देश दे रही थी।
आज शहर में इस लॉक डाउन में जिला प्रशासन व पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शहर विधायक शैलेष पांडेय भी निकले। मंगल चौक से नेहरू चौक ,महामाया चौक, नूतन चौक, गाँधी चौक, बस स्टैंड, सत्यम चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस बीच सभी चौक चौराहो में तैनात पुलिस कर्मियों से बाते भी किये। प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पूर्ण रूप से सभी नागरिकों से पालन करवाने का सख्त निर्देश भी दिये। साथ ही किसी भी आम नागरिकों से बेवजह मारपीट न करने की हिदायत भी विधायक ने पुलिस को दिया।
इसी बीच महामाया चौक के पास विधायक शैलेष पांडेय रायपुर से कोरबा लौटते राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी से भी टकरा गये । राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विधायक शैलेष पांडेय को देखकर कार से नीचे उतरे उनके साथ खुद भी शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले।
बिलासपुर वासियों से अपील भी की कि वो घर पर रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक घरों से बाहर न निकले । थोड़ी देर रुकने के बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक शैलेष पांडेय से कुशल मंगल जानकर कोरबा के लिए आगे बढ़ गए ।