पुलिस अधीक्षक लॉक डाउन की मॉनिटरिंग करने स्वयं निकले, अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने का किया अपील
बिलासपुर 23 जुलाई 2020। आज शहर भ्रमण कर लॉक डाउन की व्यवस्थाओं को मॉनिटरिंग करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपनी टीम के साथ स्वयं निकले ।
इस लॉक डाउन में शहर के सभी गली मोहल्लों व चौक-चौराहों की व्यवस्थाओं में पुलिस कर्मियों की तैनाती को देखने व उनकी मोनिटरिंग करने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व उनके साथ सिटी एसपी, सीएसपी शहर भ्रमण में निकले। इस बीच पुलिस को अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों एवं एसपीओ के बीच पहुच कर उनसे चर्चा कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जनता से की अपील कि लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकले पुलिस और प्रशासन के साथ देते हुए करोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग प्रदान करें।
Live Cricket
Live Share Market