नवरंगपुर के पुर्व सरपंच पर 12,55430 रुपये का लगा गबन का आरोप।। शिकायत करने बाद भी कार्यवाई नहीं।।
बलौदाबाजार – जिले के कसडोल जनपद पंंचायत के अंतर्गत अनेक पंचायतों मे पूर्व सरपंच सचिव की अनिमियता और गडबडी कर बिना कार्य किये लाखों से ज्यादा गबन करने वाले सरपंच सचिव पर आडिट जांच अधिकारी जांच करने के बाद भी कार्यवाही कागज पर रह गये है और नही गबन करने वाले पर वसुली की गई है और नही कोई ठोस कार्यवाही किया जा रही है।लाखों से ज्यादा गबन करने का यह मामला हमारे बलौदाबाजार जिला के कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नवरंगपुर का है।अधिकारी और जांच अधिकारी को गबन करने वाले सरपंच सचिव पर गलती मिली है तो कार्यवाही के बजाय छोड़ा क्यों जा रहा है। वहीं जांच अधिकारी द्वारा थाना में एफआइआर दर्ज करनी चाहिये ।ऐसा मामला कसडोल जनपद के अनेकों ग्राम पंचायत में मिल जाएंगे लेकिन जनपद के अधिकारियो की मिलीभगत से सरकारी राशि का जम कर बंदरबांट किया जा रहा है जिस पर जिला अधिकारी भी आंख बन्द कर दिया है।मगर हम बताना चाह रहे हैं।
ग्राम पंचायत नवरंगपुर और आश्रित ग्राम दर्री का के बारे में जहां ग्रामवासी ने नवरंगपुर के पुर्व सरपंच श्रीमती राधिका सागर द्वारा वित्तीय वर्ष18/19/की14वे वित्त आयोग से प्राप्त आम्बटन राशि को निर्माण कार्य के नाम पर बिना पंचायत प्रस्ताव के राशि आहरण कर शासकीय राशि को स्वहित उपयोग कर लिया गया है ।पुर्व सरपंच श्रीमती राधिका सागर का पुरा पांच वर्ष के विरुद्ध पंचो एवं ग्रामीणो द्वारा 21कंडिका में शिकायत की गई थी जिसको मुख्य कार्यपालन अधिकारी कसडोल द्वारा जांच करने पर कंडिका 16 में गबन का दोषी पाया गया था और संभागायुक्त रायपुर में प्रकरण लम्बित है इसके अतिरिक्त कंडिका 12 में दिनांक 10/7/18 को जनपद पंचायत कसडोल ,जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिलाधीश महोदय शिकायत को शिकायत की गई थी, जिसकी जांच उच्चधिकारियों की उदासिनता के कारण कई वर्षों से अधर मे लटका हुआ है इसी तरह वित्तीय वर्ष 19/20 की राशि का बंदरबाट कर गबन करने पुर्व सरपंच ने ,शौचालय निर्माण का 30000 रुपये, रंगमंच भवन नही बना है 2 लाख,नाली सफाई के नाम 50000हजार रुपये,पहुच मार्ग और मरम्मत कार्य के नाम से 47500 रुपये ,हैण्डपम्प मरम्मत 25110,तालाब फोडाई कार्य दर्री 57200 रुपये, गोठान मरम्मत कार्य नवरंपुर 25000 हजार रुपये ,मुनीचुवा अहाता निर्माण नही हुआ है 201550,बोर खनन 3 लाख रु दोबोर हुआ है परंतु पम्प नही लगा है ।बजरंग बली मंदिर 1990रुपये, लोकसेवा दिवार लेखन 7700,समाचार पत्र 20800 रुपये ,नहर पार पर मुरूंग 25000 रुपये,गोठान मे मुरूंग नवरंपुर 15000,नरधा पहुच मार्ग 26000 रुपये ,राऊतराय मे मुरूंग ढुलाई नवरंपुर10000 रुपये, बगबुडा नाली सफाई 18000, बिसाहु घर के पास पथ्थर दर्री मे 30000,स्कूल से दर्राखिंचा गली सफाई 18000,रुपये,बहरा नाला सफाई18000 रुपये प्रा.शाला चबुतरा निर्माण 49000 रुपये ,नहर पारा चबूतरा निर्माण दर्री 49000 रुपये, महराज घर से जरहु घर तक मुरूंग 30580 रुपये आदि गबन(पिछला कंडिका की गबन राशि सहित) कि कुल राशि 12,55430 बारह लाख पचपन हजार चार सौ तीस रुपये लगभग है जिसकी शिकायत जनपद पंचायत कसडोल और जिला पंचायत बलौदाबाजार की गई है।चार माह गुजरने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही न होना मिलीभगत की ओर इंगित करती है। गबन की शिकायत करने वालों में मख्यतह उपसरपंच सहेत्तर कुर्रे,रामगिलास यादव पंच ,पुलेश पटेल ,रुपसिंह पैकरा,घासीराम मनहर,कमलदास, पुरन पटेल ,पवन कुमार, शिवा यादव आदि लोगों ने इस ओर तत्काल कार्यवाही करने तथा गबन करने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । इस सम्बंध में जनपद पंचायत कसडोल सीईओ नेहरूल महेशवरी से जानकारी लेने पर बताया की इस बारे में पता करके बताता हूं अभी मैं बाहर हूं। इस इस सम्बध में कसडोल इंजिनियर एवं जांच अधिकारी यशवंत जायसवाल से जानकारी लेने पर बताया गया की जांच के लिये टीम गठित की गई है और जांच के लिये जायेंगे। इस सम्बंध मे जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की से जानकारी पुछने पर बताया गया की मामला जांच में है।रिपोर्ट आते ही बतायेंगे।इस सम्बंध में पुर्व सरपंच श्रीमती राधिका सागर से जानकारी पुछने पर बताया की मैंने सभी कार्य पुर्ण किया हुआ है और गबन का आरोप गलत है।