संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू द्वारा ग्राम शिवतराई से जिला स्तरीय हरेली कार्यक्रम में हुई गोधन न्याय योजना की शुरूआत

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 20 जुलाई 2020। जिले के कोटा विकासखंड के ग्राम शिवतराई के गौठान में आज जिला स्तरीय हरेली कार्यक्रम आयोजित कर शासन की महती योजना गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर गौठान के स्व-सहायता समूह द्वारा ग्रामीणों से 100 किलो से अधिक गोबर खरीदा गया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट सुश्री शकुंतला साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। सुश्री साहू ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना गांवों के लिये बहुत उपयोगी योजना है। इससे ग्रामीणों को आय प्राप्त होगा और गांवों में घुरूवा प्रथा भी खत्म होगा, जिससे गांव साफ-सुथरा रहेगा। सुश्री साहू ने कहा कि पहले हमारे गांवों में गायों की पूजा होती थी। लेकिन आज उन्हें सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है, जिससे वे दुर्घटना के शिकार होते हैं और सड़कों में भी दुर्घटनाएं बढ़ती हैं। उनकी सुरक्षा और देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गौठान बनाकर मवेशियों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को पुनस्र्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। गौठान निर्माण के बाद अब गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान, पूर्व विधायक श्री चुन्नी साहू, श्री विजय केशरवानी आदि ने भी संबोधित किया।
शिवतराई गौठान में हरेली त्यौहार का उत्साह
शिवतराई के गौठान में आयोजित कार्यक्रम में आज हरेली त्यौहार का उत्साह था। गांव में हो रही बारिश ने किसानों, बच्चों एवं महिलाओं के उत्साह को और बढ़ा दिया। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी स्व-सहायता समूह द्वारा की गयी। गौठान में ग्रामीणों द्वारा लाए गए गोबर को तौलकर उसका तत्काल भुगतान भी उन्हें किया गया।

हरेली त्यौहार के अवसर पर गौठान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, तीरंदाजी और मुर्गी दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिये शिविर लगाया गया था। कृषि विभाग द्वारा गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रदर्शन किया गया। गौठान में महामाया महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर विक्रय किया जाता है। उनके द्वारा अभी 183 क्विंटल खाद तैयार किया गया है, जिसमें से 123 क्विंटल खाद बेचकर उन्होंने 1 लाख 7 हजार रूपये से अधिक आय प्राप्त किया है।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित ठेठरी, खुरमी, बरा, चीला आदि पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू भी वातावरण में महक रही थी, जो त्यौहार की खुशी को दुगुना कर रही थी।

इस अवसर को यादगार बनाने के लिये अतिथियों ने गौठान में फलदार पौधों का रोपण भी किया। गौठान में हो रहे हरेली पूजा में भी अतिथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम कोटा, श्री आनंदरूप तिवारी, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विजय केशरवानी, श्री प्रमोद नायक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण, किसान, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close