बिलासपुर 20जुलाई 2020। हरेली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा आज “गोधन न्याय योजना” का शुभारंभ किया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना “गोधन न्याय योजना” जो कि किसानों व पशुपालकों को लाभ पहुचने की योजना है। इसके तहत किसानो व पशुपालकों से 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी जाएगी व इस गोबर से गौठानो में जैविक खाद बनाया जाएगा। जिससे गांव के किसानों को रोजगार मिलेगी और वे लोग आर्थिक रुप से मजबूत होंगे।
बिलासपुर में इसकी शुरुआत मोपका स्थित गोठान से की गई है। जंहा मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव शकुंतला साहू जी उपस्थित रही। जिनके कर कमलों द्वारा किसानों से गोबर खरीदी कर आज की इस योजना की शुरुआत की गई है।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शहर विधायक शैलेश पांडेय,पूर्व अकलतरा विधायक चुन्नी लाल साहू, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसेन सहित महिला कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।