23 जुलाई से 31 जुलाई तक नगर निगम सीमा क्षेत्र में रहेगा लॉक डाउन ,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बिलासपुर 20 जुलाई2020। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। पिछले शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने मंत्रिमंडलों के साथ एक बैठक कर इस विषय पर विचार विमर्श किया गया था। जिसमें एक बार फिर से प्रदेश में लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया गया । लेकिन लॉक डाउन के समय का निर्धारण का अधिकार जिला कलेक्टर को सौपा गया है। जिसके अनुसार जिला कलेक्टर अपने जिला में बढ़ रहे संक्रमण के प्रकोप के आधार पर इसके समय व तिथि का फैसला ले सकेंगे।
बिलासपुर जिला के कलेक्टर सारांश मित्तर द्वारा आज एक आदेश जारी कर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र, बोदरी की नगरीय सीमा क्षेत्र व बिल्हा नगर पंचायत क्षेत्रो में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक लॉक डाउन रखने का आदेश जारी किया गया है।
देखिये आदेश में क्या लिखा है –
Live Cricket
Live Share Market