बलौदा बाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के 4 अलग अलग गावों में 4 कोरोना के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।जिसमे से परसाडीह की एक महिला का इलाज 16 जुलाई को मेकाहारा में हो रहा है जो अभी वेंटिलेटर पर है,स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार दुरूंगढ़ में एक मरीज,चोर भट्ठी में एक, खपरीडीह में एक मरीज और बालपुर में एक मरीज मिले जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए सभी को एम्बुलेंस से कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार भेजे गए।इस संदर्भ में बिलाईगढ बीएमओ डॉ सुरेश खूंटे ने बताया की सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है जो मरीज जहां जहां गए थे वहां के संपर्क में आए बयक्तियों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए वहीं परसाडीह की महिला के परिजनों द्वारा बताए अनुसार संपर्क में आए सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए कोविड अस्पताल भेजा गया है और इनके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों को अपने अपने घरों में होम कोरनटाईन में रहने के लिए बोल दिया गया है।