कांग्रेस नेत्री लता जाटवर और उसके परिवार के द्वारा गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आया।। सरसीवा पुलिस ने उल्टे पीड़ितों को जेल भेजी।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के थाना सरसीवा अंतर्गत ग्राम कोदवा में जानलेवा हमला होने की जानकारी मिली है। घटना 12/07/2020 शाम को लगभग 4 बजे की बताई जा रही है।जहाँ कांग्रेस नेत्री लता जाटवर और उसके परिवार द्वारा घर के सामने रहने वाले दिलीप मनहर से छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर लता जाटवर और उसके परिवार के सभी सदस्य लता जाटवर , श्यामलाल पिता, फोटोबाई माता, संगीता जाटवर बहन, संध्या जाटवर बहन तथा भाई राहुल जाटवर के द्वारा दिलीप मनहर उसके भाई हेमचरण पत्नी केवरा पर डंडे से प्राणघातक हमला किया गया।

 

 

हमले के बाद प्रार्थी दिलीप, केवरा और हेमचरण के द्वारा थाना सरसींवा में इसकी शिकायत की गई पर घटना के 21 घंटे बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नही किया गया था जिस पर गांव के सभी नागरिक थाना पहुंचे तब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई वही पुलिस के द्वारा मामूली धारा लगाया गया तथा लहू लुहान होने के बाद भी धारा 307 नहीं लगाया जाना पीड़ितों ने आरोपियों और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

 

 

आपको बतला दें कि सरसीवा पुलिस ने प्रार्थी को आरोपी बना कर एकतरफा कार्यवाही की गई।जबकि दोनो पक्षों द्वारा FIR कराया गया था पर पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दिलीप मनहर उसकी पत्नी केवरा, भाई हेमचरण को चालान कर 15/07/20 जेल भेज दिया गया और लता तथा उसके परिवार पर अभी भी कोई कार्यवाही नही हुई है इसमें पुलिस के भुमिका भी संदिग्ध नज़र आ रही है।इसके तुरंत बाद लता जाटवर के पिता श्यामलाल द्वारा 16/07/20 को लगभग 4 बजे सरपंच लहाराम रत्नाकर के घर घुस कर मारपीट भी किया गया जिससे लहाराम सरपंच प्रतिनिधि द्वारा थाना सरसींवा में लिखित शिकायत की गई जिस पर घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।जिससे कांग्रेस नेत्री लता का हौसला बुलन्द होते जा रहा है एक घटना को अंजाम देने के बाद भी उन पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही करने के कारण दूसरी घटना को अंजाम दिया गया जिस पर पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है।अपने जनप्रतिनिधि के साथ हुए इस घटना और दिलीप पर हुए प्राण घातक हमले से गांव में डर का माहौल व्याप्त है जिस पर कोदवा के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सम्बन्धित आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में हमारे संवाददाता ने घटना की जानकारी के संबंध में कांग्रेस नेत्री लता जाटवर मोबाईल किया उनके मोबाईल पर घंटी गई लेकिन उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।वहीं इस विषय पर जानने के लिए हमारे संवाददाता ने थाना प्रभारी सरसीवा के घनश्याम देशमुख से उनके मोबाइल पर 5 बार लगाया लेकिन उनका नम्बर कवरेज से बाहर बताया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close