
कल से 15 दिनों की हो सकती है प्रदेश में सम्पूर्ण लॉक डाउन, मुख्यमंत्री ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
रायपुर 18 जुलाई 2020। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम मंत्रियों के साथ एक बैठक करने जा रहे है। जिसमे कल से 15 दिनों की सम्पूर्ण लॉक डाउन का फैसला लिया जा सकता है।
आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की एक बैठक बुलाय़ी है। जिसमे कल से 15 दिनो की सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के संबंध में चर्चा किया जाना है। सम्पूर्ण लॉक डाउन के लिए राज्य सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। आज मंत्रियों के साथ विचार विमर्श के बाद इस पर अंतिम फैसला होना है।
आज की इस बैठक का पूरा एजेंडा ही प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के संबंध में ही रखा गया है।
Live Cricket
Live Share Market