पेट्रोल डीजल चोरों की अब खैर नही, रतनपुर थाना की लगातार कार्यवाही
रतनपुर 19 जुलाई2020। थाना प्रभारी ललिता मेहर व उनकी टीम के लगातार कार्यवाही से अब पेट्रोल व डीजल चोरों की खैर नही।
रतनपुर थाना के अंतर्गत पेट्रोल व डीजल चोरी कर अवैध रुप से बेचने वालो पर नकेल कसने के लिए रतनपुर थाना के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कल भी मुखबिर से सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक ऐसे ही चोर को पकड़ा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिगेन्द्र कश्यप कोल डिपो के पास मुकेश कुमार कश्यप नाम का व्यक्ति गाड़ियों से पेट्रोल व डीजल चोरी कर ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसकी सुचना मिलने पर थाना प्रभारी ललिता मेहर के द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर कोल डिपो में छापा मारी गई । जंहा आरोपी मुकेश कश्यप उम्र 26 बर्ष निवासी हरमुंडी ,पाली ,कोरबा को पकड़ा गया । उसके पास से 140 लीटर डीजल व 60 लीटर पेट्रोल बरामद की गई। जिसकी दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर आरोपी पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा, संजय गोस्वामी, रेकलाल साहू, विमल, संजय श्याम का विशेष योगदान रहा है।