कोरोना काल में सहायक तकनीकी प्रबंधक को किया जा रहा है मानसिक प्रताड़ना।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत विकास खण्ड बिलाईगढ में कृषि विभाग में पदस्थ हरीश कुमार को कुछ लोगों द्वारा आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया गया है।उक्त कर्मचारी हरीश कुमार व्दारा बताया गया की मुझसे व्यक्तिगत दुश्मनी से मुझे आर्थिक एवं मानसिक प्रताडना करने के लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक(बी टी एम) प्रकाश कुमार थवाईत के व्दारा मेरा लक्ष्य पूर्ति फार्म को खूद भर कर मुझसे गोपनीयता बता कर अन्य पेपर के साथ में रखकर दस्खत करवाया गया है और मेरा लक्ष्य पूर्ति को जिरो व निम्न भरा गया है जिस कारण मुझे (ग) श्रेणी प्राप्त हुआ है जिस पर मेरे वार्षिक नवीनिकरण जिलाधीश महोदय बलौदाबाजार के व्दारा नविनीकरण रोका गया है जबकि लक्ष्य पूर्ति फार्म को स्वयं के व्दारा भरा जाना होता है जिसकी शिकायत मेरे व्दारा नौ बिंदुओं में जिला कलेक्टर महोदय बलौदा बाजार – भाटापारा में किया गया है जिसकी जांच अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी एल साहू को बनाया गया है जिस पर जांच अधिकारी के व्दारा बयान लिया जा चूका है उक्त हमारे उच्च अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार हम लोगों के व्दारा आर्दश ग्राम गौठान रोहिना में आत्मा कर्मचारी के व्दारा राधाकृष्ण महिला समूह, खाद्य सुरक्षा समूह(एफ एस जी) का निर्माण किया गया है और समूह को वर्मी खाद , वेस्ट डिकम्पोजर,जैविक मच्छर अगरबत्ती , मशरूम उत्पादन के संबंध में हम लोगों के व्दारा समूह को प्रशिक्षण व भ्रमण कराया गया जिसमें मेरी भूमिका सर्वाधिक उत्कृष्ठ रही है और एफ एस जी माॅ भगवती महिला समूह मोहत्तर (स) , कृषक अभिरुचि समूह (एफ आई जी)यृग ऋषि जैविक उत्पाद बंदारी , एफ आई जी जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन समूह पवनी में एवं अन्य कार्य में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है परन्तु व्यक्तिगत भेदभाव से मेरा लक्ष्य के विरूध न्यूनतम प्रगति दर्शाया गया है जबकि वर्ष 2019 -2020 में अधोहस्ताक्षरी को पृथक रूप से कोई भौतिक – वित्तीय लक्ष्य प्रदान नहीं किया गया था और नहीं मेरे संबंध में अधिकारी के व्दारा कोई लिखित रूप से अल्प प्रगति हेतु कभी स्पष्टीकरण अथवा कारण बताओ नोटिस जारी किया है या अन्य कोई कार्यावाही नहीं कि गई है और मुझे आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने के लिए बी टी एम प्रकाश कुमार थावाईत के व्दारा मुझे (ग) श्रेणी दिया गया है समकक्ष ए टी एम को (ख) श्रेणी दिया गया है और बी टी एम को (क) श्रेणी कार्य के अधार पर उच्च अधिकारी के व्दारा दिया गया जबकि उक्त कार्य को टीम वर्क के तहत किया जाना होता है।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को हम दोनों असिस्टेंट के प्रगति के आधार पर बी टी एम के कार्यो की प्रगति का निर्धारण होता है जिससे साफ पता चलता है की आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने के षड्यंत्र कर (ग) श्रेणी दिया गया है।ए टी एम हरीश कुमार के व्दारा बताया गया की आर्दश ग्राम गौठान रोहीना में जाकर समुह को प्रशिक्षण कराते हुए जैविक खाद बनाने में मैं एक लेबर की तरह काम किया हूं जिसके बारे में ग्राम मोहतरा (स)समूह , बंदारी समूह , ग्राम पवनी समूह से मेरे काम के संबंध बयान लिय जा सकता है।एफ एस जी राधाकृष्ण महिला समूह के अध्यक्ष फोटोबाई सदस्य कमला, चमेली बाई , (पूर्व सरपंच ) गिरजा शंकर साहू ,रोजगार सहायक निलकंठ , गौठान निरीक्षण तुलाराम साहू इन समस्त के व्दारा बताया गया है की उक्त कृषि विभाग के संचालित कार्यो में हरिश के व्दारा सर्वाधिक और महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एफ एस जी माॅ भगवती महिला समूह मोहत्तर (स) के अध्यक्ष रमाबाई व सचिव कलाबाई / एफ आई जी यृग ऋषि जैविक उत्पाद समूह बंदारी अध्यक्ष पुर्णोश साहू / एफ आई जी जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन समूह पवनी के अध्यक्ष लक्ष्मी साहू के व्दारा इनका कार्य अन्य के तुलना में सर्वाधिक अच्छा बताया गया।समकक्ष ए टी एम के व्दारा बताया गया लक्ष्य पूर्ती फार्म को पिछले दो बार में बी टी एम के व्दारा भर कर गोपनीयता हस्ताक्षर करवाया गया और (आत्मा शाखा को हमेशा गोपनीय बताया जाता है ) इस संबंध में बयान लिया जा चूका है।जांच अधिकारी बी एल साहू से मोबाइल में संपर्क कर जांच के संबंध में वर्जन लिया गया तो जांच अधिकारी के व्दारा जांच गोपनीय कहा गया।इस सम्बंध में बिलाईगढ़ कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रकाश थवाईत ने कहा कि जो भी मुझ पर हरीश कुमार ने आरोप लगाया है वह भ्रामक व निराधार है,विभाग में 9 बिदुओं का वर्क चार्ट होता है जिसके आधार पर कार्य करना होता है ऐसे में प्रताड़ना कहना ग़लत और अनुचित है,रही बात श्रेणी की तो यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है यह तो कर्मचारी के कार्य आधारित रहता है जिसका आकलन उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close