विद्यार्थी परिषद,पामगढ़ इकाई की नवीन कार्यकारणी गठित हुई, एकांश गुप्ता नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री अखिलेश थवाईत बनाये गये
पामगढ़ 15 जुलाई 2020।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,पामगढ़ इकाई की नवीन कार्यकारणी की आज गठन की गई है। जिसमे विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता व जिला अध्यक्ष अमर महंत मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया । ततपश्चात प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के द्वारा संगठन के विचारों व कार्यो में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलेश गौस्वामी ने की जिन्होंने ने भी संगठन की रूपरेखा विद्यार्थी के समक्ष रखा।
आगे प्रदेशाध्यक्ष की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी हेमंत पैगवार के द्वारा निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे पामगढ़ नगर अध्यक्ष के पद पर एकांश गुप्ता व नगर मंत्री का दायित्व अखिलेश थवाईत को सौपी गई है । उपाध्यक्ष के पद पर सृजन सोनी ,अंशु गौरहा, प्रणव तिवारी सह मंत्री के पद पर अतुल वर्मा,विकाश कश्यप,विकास शर्मा, कार्यालय मंत्री कन्हैया सोनी, मनीष पांडेय,SFD हेतु सुमन लहरे ,हर नारायण यादव, व महाविद्यालय प्रमुख प्राकित गुप्ता, कुलदीप सिंह बैश, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ जाहिरे विद्यालय प्रमुख के पद पर विकास जोगी व नवीन जुनेजा,जनजाति प्रमुख राकेश कश्यप, अखिलेश कश्यप,छात्रावास प्रमुख भूपेंद्र व हेमंत ,सोशल मीडिया प्रमुख मनोबल जाहिरे व सन्नी जैसवाल, छात्रा प्रमुख के पद पर ज्योति केवट व रुनझुन गुप्ता SFS प्रमुख संदीप व विकास श्रीवास आदि को बनाया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को सभी ने बधाई दी है ।
Live Cricket
Live Share Market