रायपुर – बीजेपी नेता और पूर्व विधायक,पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े ने चिटफंड प्रकरण पर छ ग सरकार पर जम कर बरसे इन्होंने कहा की छ ग की कांग्रेस सरकार के 18 माह के कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी पीड़ित निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है वे अपना पैसा वापस पाने दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।अपना पैसा के लिए थाना कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना पड़ रहा है जो दुर्भाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव पूर्व वादा किया था कि सरकार बनने के बाद लोगों के चिटफंड कंपनियों में फंसी रकम वापस किया जाएगा लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी सरकार एक भी पीड़ित को उसका पैसा वापस नहीं कर पाया है जिससे कांग्रेस की कथनी और करनी में आसमान अंतर दिख रहा है।
पूर्व विधायक,पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े
कांग्रेस सिर्फ वादा करती है लेकिन अपना वादा भूल जाती है।श्री जांगड़े ने आगे कहा कि हमारी बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में 2015 चिटफंड कंपनी अधिनियम बनाया है जिसके तहत वर्तमान कांग्रेस की सरकार इसका उपयोग करते हुए 2005 से अब तक की सारी चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी है उसे जिला कलेक्टर द्वारा कुर्की नीलामी कर लोगों का उनका पैसा वापस करवायं और 2018 में ही पूरे प्रदेश के निवेशकों का डाटा भी हमारी बीजेपी सरकार ने हर जिले के कोषालय के माध्यम से कौन किस कंपनी में कितना निवेश किया है उसकी भी जानकारी कोषालय से प्राप्त हो जाएगी।कांग्रेस सरकार जिला कोषालय से पूरी डिटेल लेलें और कुर्की नीलामी की प्रक्रिया जिला कलेक्टर के माध्यम से शुरू करें ताकि लोगों को उनका पैसा समय पर मिल सकें।उन्होंने आगे बताया कि (निवेशकों के बताए अनुसार) रॉयल विजन केयर मदुरै चिटफंड कंपनी की प्रापर्टी नया रायपुर में है,रुचि रियल स्टेट एंड वेल्थ क्रिएटर्स कम्पनी की प्रापर्टी बीरगांव रायपुर में स्थित है वहीं बीएन गोल्ड,साईं प्रसाद कंपनी की प्रापर्टी भी प्रदेश के कई हिस्सों में है जिसे कलेक्टर से कुर्की नीलामी करा कर लोगों को उनका पैसा वापस किया जाए।जिन चिटफंड कंपनियों जैसे फाईन इंडिया,एनेक्स इंडिया जैसे दर्जनों कंपनियों की प्रापर्टी नहीं है उनके निवेशकों को राजकीय कोष से लोगों को पैसा दिय जाने की मांग की।