रतनपुर 15 जुलाई 2020।कल रात मुखबरी से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रख कर बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश करते हुए महामाया चौक के आसपास घूम रहा है।
उक्त जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ललिता मेहर (प्रशिक्षु डीएसपी )के निर्देश पर प्रधान आरक्षक अंत राम विद्याराज, हमराज स्टाफ देवेंद्र साहू ने आरोपी को पकड़ने के लिए गवाहन के कन्हारजुनी तालाब कें पास पुलिस ने घेराबंदी की। जिसमे एक व्यक्ति रास्ते मे आते हुए मिला ।जिसकी जांच पड़ताल करने पर उसके पास से बेग के अंदर बोर में एक पॉलिथीन के अंदर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब पाई गई। आरोपी से उसका नाम पूछने पर शशिकान्त धीवर उम्र 22 बताया गया है। अपराध गैर जमानती होने के कारण आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।