दो वर्ष पूर्व हुये चोरी का मस्तूरी पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों से 2.50 लाख रुपयों की संपत्ति जप्त

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मस्तूरी 14 जुलाई 2020।दो साल पूर्व हुई एक चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी । जिसकी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार हाल ही में पुनः विवेचना प्रारंभ की गई थी। आज उन चोरों को पकड़ कर उनके पास से चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया है।

ज्ञात हो कि 26 जनवरी 2018 को थाने में एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके अनुसार शासकीय उच्च. माध्यमिक शाला ,एरमसाही में अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर कमरे के अंदर से 3 सीपीयू,7 मॉनिटर,1 यूपीए,2 स्पीकर, 1 प्रिंटर,1 एलईडी टीवी 4 माऊस, चोर चोरी कर ले गए है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। लेकिन उस वक्त चोर पकड में नही आ पाया था।

हाल ही में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पेंडिंग पुराने केसों की पुनः जाँच शुरु की गई है। उक्त मामले में उप पुलिस अधीक्षक निमषा पाण्डेय के द्वारा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में एक टीम बना कर मामले की पुनः विवेचना प्रारंभ की गई। जिसमे पूर्व में प्राप्त सी सी टीवी फुटेज व संदिग्धों के हुलिए के आधार पर जांच प्रारंभ की गई । इसी बीच कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया। जिसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई। प्रारम्भिक पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर वो चोरी करने की बात कबूल किया। व अपने साथ चोरी में शामिल साथियों के नाम भी बताए। जिससे दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से 1 नग सीपीयू, 2 नग यूपीएस, 3 नग मॉनिटर, 4 नग की बोर्ड ,3 नग स्पीकर ,3 नग माउस ,3 नग डेटा केबल , 1 नग एड्सतर डिवाइस ,1 नग एलईडी टीवी 32 इंच । लगभग 2.5 लाख का सामान आरोपियों से बरामद की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह के नेतृत्व में उनि .सीएस नेताम,आर धर्मेंद्र साहू,आर रोशन पटेल,आर कमलेश शर्मा,मिथलेश सोनी,दीपक साहू,बसंत मनिकपुरी संतोष पाटले शामिल थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close