बलौदाबाजार – जिले के लोगों ने छ्ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को एंड्रॉयड मोबाईल प्रदान करने की मांग की है। कोरोना काल में सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार योजना के तहत सभी स्कूलों मे वर्चुवल क्लास ली जा रही है। इसमें एक समस्या आ रही है कि ग्रामीण अंचलो में गरीब और मिडिल क्लास के बच्चों के पास एंड्राइड मोबाइल की कमी है। लोगों ने कहा कि जो पिछली बीजेपी कि रमन सिंह सरकार द्वारा मोबाइल को आम जनता को बांट दिया गया था वहीं वर्तमान में पिछली सरकार के कई करोड़ रुपए के मोबाईल धूल खा रहे हैं ऐसे में इस आपदा के मद्देनजर उसे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रदान किया जाना चाहिए। आपको एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बता दें कि गावों में अभी भी 70 फीसदी से अधिक मिडिल और निम्न आय वर्ग के लोगों के पास एंड्रायड मोबाइल की कमी है जिसके कारण विद्यार्थियों को वर्चुअल क्लास से पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है।लोगों ने सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी योजना पढ़ाई तुहार द्वार को सफल बनाने विद्यार्थियों को एंड्राइड मोबाइल बांटा जाए जिससे बच्चे सीधे वर्चुवल क्लास से जुड़े ताकि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए उन्हें कोई असुविधा न हो एवं उनकी पढ़ाई अनवरत जारी रहे।