उज्जैन 09 जुलाई 2020। उत्तरप्रदेश के 8 पुलिस कर्मियों के हत्यारे विकास दुबे को आज घटना के 7 वे दिन महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
विकास दुबे छुपते छुपाते आज सुबह महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुँचा हुआ था। वंहा उसने जुता स्टैंड में जुता रखा, दर्शन के लिए 250 रुपये की रसीद भी कटाई। लेकिन गेट के सुरक्षा गार्ड को उस पर शक हो गया । पूछताछ में जब उसके द्वारा गलत जानकारी मिली तो गार्ड का शक पुख्ता हो गया और फिर इसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई। इस बीच वो भागने की भी कोशिश किया । पर गार्ड ने उसे धर दबोचा । उसके द्वारा भागने के फिराक में गार्ड के साथ उसकी हाथापाई भी हुई। जिससे गार्ड की हाथ की घड़ी भी टूट गई। पूछताछ में अपना उम्र 25 साल बता रहा था जबकि गार्ड को स्पष्ट वो 40 साल का लग रहा था। ग्वालियर से बस से उज्जैन आने की बात कही जबकि प्रदेश की सारी बसे अभी बंद है । इन सब बातों से गार्ड व मंदिर के सुरक्षा कर्मियों को उस पर शक पुख्ता हुआ और उनके द्वारा थाने में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जब विकास को गिरफ्तार करने मंदिर आई तो पुलिस के सामने गैंगेस्टर विकास दुबे ने खुद अपना परिचय विकास दुबे कानपुर वाले बताकर दिया। मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई है । वंही उत्तरप्रदेश की पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्य से बात की व इसकी जानकारी उन्हें दी ।