बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के मुंबई दादर में स्थित निवास स्थान में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग,घटना की निन्दा।।
न्यूज डेस्क – भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्यनीय डॉ भीमराव बाबसाहेब अंबेडकर के मुंबई दादर के निवास स्थान ‘राजगृह ‘ में घुसकर कुछ असमाजिक तत्वों ने पिछले दिनों तोड़ फोड की है ! बताया जा रहा है कि असमाजिक तत्वों ने CCTV कैमरों के अलावा राजगृह को भारी मात्रा में नुक़सान पहुँचाया है ।
इस घटना की ज़ितनी भी निंदा की जाये बहुत कम है !इनके अनिवाई ने कहा कि ये बाबा साहेब की अस्मिता पर हमला है से इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा ! इससे पहले कि लाखों करोडों लोग सड़क पर उतरें, महाराष्ट्र सरकार असमाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
Live Cricket
Live Share Market