छत्तीसगढ़ में अभी-अभी 47 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी-अभी 47 मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6 , रायपुर से 5, महासमुंद से 3 और बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल है. सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
वहीं राजधानी के 5 मरीजों में हीरापुर से 2, मंगल बाजार गुडयारी से 1 और श्री राम नगर मठपुरैना से एक मरीज शामिल है. जानकारी के मुताबिक हीरापुर निवासी दो कोरोना संक्रमित युवक 22 जून को आंध्राप्रदेश से लौटा है. और वहीं दो अन्य मरीज कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है.
Live Cricket
Live Share Market