प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों ने बिलाईगढ़ विधायक चंद्र देव राय से किया सौजन्य मुलाकात।।
बलौदा बाजार – प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों ने बिलाईगढ़ विधायक चन्द्र देव राय से सौजन्य भेंट किया।रविवार को बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के नए कार्यालय में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज इकाई बिलाईगढ़ की टीम विधायक से मुलाकात करने पहुंची।
मुलाकात में गिरौदपुरी के मड़वा में बने सतनाम धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 5000000 (पचास लाख)राशि प्रदान करने के लिए विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। वही बिलाईगढ़ विधायक द्वारा सतनामी समाज के लिए बिलाईगढ़ में सामुदायिक भवन बनाने की बात कही गई ,जिस संबंध में प्रगतिशील की टीम से बिलाईगढ़ विधायक ने चर्चा के दौरान संगठन को मजबूत करने ,सभी को साथ मील कर काम करने तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वही इस मुलाकात में भोजराम अजगल्ले जिला कोषाध्यक्ष, रामदास जांगड़े ब्लाक अध्यक्ष बिलाईगढ़, पुकराम कुर्रे सचिव, महेशराम कुर्रे, नील कुमार चेलक प्रवक्ता, सालिक राम घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता, राजकुमार जांगड़े पत्रकार शामिल हुए।
Live Cricket
Live Share Market