मूलभूत सुविधाओं के बिना ही नगर निगम ने कराया लोगों का पुनर्वास – लोग हो रहे है परेशान।

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 29 जून2020। गोड़पारा नदी किनारे बसे गरीब परिवारों को अरपा किनारे रोड व नाला निर्माण के नाम से खाली कराकर नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा भूकंप वेदशाला व बहतराई आश्रम के पास बने अटल आवास में पुनर्वास किया गया है। लेकिन यँहा मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है।

 

 

कमरे अंदर पानी है इसलिए सामान बाहर रखा हुआ है
खिड़की में दरवाजे नहीं

 

 

नगर निगम द्वारा राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नजूल की ज़मीन में नदी किनारे गोड़पारा में बसे लोगो को मकान खाली कराकर उनका पुनर्वास बहतराई स्थित अटल आवास में कराया गया है । लेकिन शासन द्वारा बिना तैयारी के की गई इस पुनर्वास का खामयाजा आम गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 

 

कमरे अंदर गिला ना हो, गली में सामान रखे हुए

 

किचन में छत से पानी टपक रहा बर्तन रखे हुये।

यँहा अटल आवास में लगे पानी की टंकियां फूटे हुये है। इसमे से पानी इतना बह रहा है कि घर के अंदर चारो दीवारों में सीपेज आ रहा है। छत से पानी टपक रहा है। कमरो में पानी भरा हुआ है । जिसकी वजह से वे अपना समान भी घर के अंदर नही रख पा रहे है । टॉयलेट भरा हुआ है , बदबू आ रही है।खिड़कियां टूटी हुई है, घर के बाहर स्ट्रीट लाइट नही है। आस पास पूरी गंदगी है। प्रशासन ने आनन फानन में इन्हें वहाँ पुनर्वास तो करा दिया लेकिन इनकी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल नही रखा गया। आज ये लोग परेशान अधिकारी के पीछे भटक रहे है। पर इनका काम नही बन पा रहा है। ये आर्थिक रूप से इतने सक्षम भी नही है कि खुद से ही सारी व्यवस्थाओं को ठीक करा सके।

 

जर्जर छत

 

 

 

 

” वँहा कुछ समस्याएं तो है जिसे ठीक की जा रही है। अभी सेक्टर वाइस काम चल रहा है । 2-3 दिनों में सभी ठीक कर ली जावेगी।”
पी के पंचायती, प्रभारी कार्यपालन अभियंता,नगर निगम, बिलासपुर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close