बिलासपुर 18 जून 2020। आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर के कार्यालय में संग्रहित अनुपयोगी सामग्रियों ई-वेस्ट जैसे कम्प्यूटर प्रिंटर, सीपीयू, फोटो कापी मशीन, रिवाल्विंग चेन, लकड़ी, फर्नीचर आदि के नीलामी की कार्यवाही जो जहां है जैसा है के आधार पर की जाएगी। निविदा आमंत्रण सीलबंद लिफाफा में 4 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित है। 7 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष नीलामी हेतु लिफाफा खोला जायेगा।
अनुपयोगी सामग्रियों का अवलोकन कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र तथा नीलामी की शर्तें कार्यालयीन समय में संभागायुक्त कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकता है।