बिलासपुर-शहर के कुछ दुकानदारों के द्वारा कोल्ड्रिंक प्रिंट कीमत से अधिक दामों में बेचे जाने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी । इस पर आज एस के देवांगन (सहायक नियंत्रक नापतौल) ने अपनी टीम के साथ सुबह वसंत विहार गेट के सामने सोडा सेंटर पर ताब्दीस दी । जंहा दुकानदार को कोल्ड्रिंग प्रिंट कीमत से पांच रुपये ज्यादा में बेचते पाया गया। जिस पर विभाग द्वारा उन्हें सख्त हिदायत देकर एक मौका दिया गया है। चुकी दुकानदार की दुकान बहुत छोटी सी थी व इस लॉक डाउन में वैसे भी कोई दुकानदार अपना व्यवसाय ठीक से नही कर पा रहे है ।
इसलिए प्रशासन द्वारा मनावता वश इस सख़्त हिदायत के साथ कि अब वे प्रिन्ट कीमत से ज्यादा में अपनी समान नही बेचेंगे । एक मौका दिया गया है। और आज विभाग द्वारा कोई फाइन नही बनाया गया। दुकानदार ने भी अपनी गलती मानते हुए अधिकारियों से क्षमा मांगा व दुबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।